जनता और Tourists अब Red Fort का दीदार नहीं कर सकेंगे। Delhi में National Memorial Red Fort को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। Order में कहा गया है कि Red Fort और आसपास के इलाके में Bird Flu के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परिसर को आम जनता और Tourist के लिए बंद किया जा रहा है।